कानपुर: यूपी की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख जैसे ही करीब आती जा रही है. वैसे ही राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं ने अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है. चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच रहा है. कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की जंग-ए-मैदान करने में लगे हुए हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घाटमपुर की सरजमीं पर जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर कमल खिलेगा.
विकास मॉडल पर बीजेपी को जिताने की अपील
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने घाटमपुर में आयोजित जनसभा में बीजेपी के विकास कार्यों का ताना बाना बुना और इसी विकास के नारे को बुलन्द करने के लिए पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान को जिताने की अपील की. साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सहित सपा बसपा को प्रदेश का दुश्मन बताया. जिसमें उनका कहना था कि एक तरफ भाजपा विकास के पथ पर चल रही है, तो दूसरी तरफ अन्य राजनैतिक दल रोड़ा बनकर विकास को पूरा होने से रोकने का काम करतें हैं.