कानपुर: गंगा के समागम कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा पर सवाल उठाना बहुत ही गलत है क्योंकि यह सैफई महोत्सव नहीं है. यह गंगा जी की यात्रा है इसका महत्व समझिए.
जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके राज में जब कुंभ का मेला हुआ था तो लोग आचमन करने से भी डरते थे. वहीं जब हमारी सरकार में कुंभ का मेले का आयोजन हुआ तो आप भी डुबकी लगाने पहुंचे थे.
पढ़ें:गंगा मैया पर टिप्पणी करना अपने जीवन को कलंकित करने जैसाः जल शक्ति मंत्री
दरअसल बिजनौर और बलिया से आरंभ होने वाली दोनों गंगा यात्राओं का समागम कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर बड़े धूमधाम से समापन हुआ. गंगा यात्रा ने 1358 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसमें यह 1038 ग्राम पंचायतों, 1650 गांव, 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर कानपुर पहुंची.