उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'यह मोदी का ही प्रभाव है कि धार्मिक स्थलों से दूरी बनाने वाली पार्टियां आज वहां गाजे-बाजे के साथ जातीं हैं' - etv bharat up news

कानपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत. बताया कि यूपी में पूंजी निवेश (money investment) बढ़ा, जनता को ऐसी ही सरकार चाहिए.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

By

Published : Dec 4, 2021, 7:25 PM IST

कानपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) शनिवार को कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की.

उन्होंने सीसामऊ विधानसभा में 710 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. बताया जाता है कि यह विधानसभा सीट कई सालों से सपा के पाले में थी जिसे लेकर अब बीजेपी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव सभी विपक्षी पार्टियों के लिए चुनौती है. आरोप लगाया कि कुछ पार्टियां जाति, संप्रदाय, क्षेत्र और परिवार के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रहीं हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को रोजगार, नकल विहीन परीक्षा, रोजगार परक परीक्षा आदि कई योजनाएं सरकार दे रही है.

नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने एक युवा उत्थान आयोजित किया गया था. इसमें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी का चुनाव नौजवानों के लिए एक परीक्षा है. पहले के चुनावों में विपक्षी पार्टियां धार्मिक स्थलों पर नहीं जाती थीं लेकिन इस बार वह पूरे गाजे-बाजे के साथ नजर आ रहीं हैं.

यह खलबली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से बनी है. कहा कि आज उत्तर प्रदेश तरक्की पर है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जाता है. कोई भी दूसरा राजनीतिक दल या विपक्षी पार्टी यह नहीं कर सकती थी.

कहा कि कांवड़ यात्रा पर पत्थर नहीं बरसते बल्कि हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं. बताया कि यूपी में पूंजी निवेश (money investment) बढ़ा है. जनता को ऐसी ही सरकार चाहिए. कहा कि यूपी में कानपुर में पिछली बार तीन सीटें बच गईं थीं लेकिन अबकी बार कानपुर में सभी सीटें जीतेंगे.

दावा किया कि इस बार सभी विरोधी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराई जाएगी. जरूरी है कि अगला-पिछड़ा और सामान्य सभी वर्ग मिल जाएं ताकि वह एक मजबूत सरकार बनाकर देश को आगे बढ़ा सकें.

इसके बाद उपमुख्यमंत्री अंध विद्यालय के बच्चों से मिले और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी टीम के आलोक कुमार प्रजापति व उपविजेता रही टीम के अमन सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details