कानपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) शनिवार को कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की.
उन्होंने सीसामऊ विधानसभा में 710 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. बताया जाता है कि यह विधानसभा सीट कई सालों से सपा के पाले में थी जिसे लेकर अब बीजेपी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव सभी विपक्षी पार्टियों के लिए चुनौती है. आरोप लगाया कि कुछ पार्टियां जाति, संप्रदाय, क्षेत्र और परिवार के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रहीं हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को रोजगार, नकल विहीन परीक्षा, रोजगार परक परीक्षा आदि कई योजनाएं सरकार दे रही है.
नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने एक युवा उत्थान आयोजित किया गया था. इसमें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी का चुनाव नौजवानों के लिए एक परीक्षा है. पहले के चुनावों में विपक्षी पार्टियां धार्मिक स्थलों पर नहीं जाती थीं लेकिन इस बार वह पूरे गाजे-बाजे के साथ नजर आ रहीं हैं.