कानपुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को एक शादी समारोह में शिरकत करने कानपुर पहुंचे. पुलिस लाइन में उनका विमान उतरा और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनको सुरक्षा देने के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है. कहीं कोई गलत काम करता है तो उसे कठोर दंड मिलेगा.
- उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क है और कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घट जाती हैं तो तत्काल अपराधियों को दंड देने की व्यवस्था की गई है.
- उनको पकड़ने की और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की व्यवस्था की है. सरकार पूरी तरह से सचेत है.
- यूपी में न्याय के अनुसार जो कठोरतम कार्रवाई होगी उसे दिया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरीके से तत्परता से कार्य कर रहा है.
- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. हमने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है.
इस बार राउटर सिस्टम से बोर्ड परीक्षाएं होंगी. वॉइस रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी और राउटर के माध्यम से हर जिले में सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम परीक्षा की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.