उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलत काम करने वालों को मिलेगी कठोर सजा: दिनेश शर्मा - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. यदि कहीं कोई गलत काम करता है तो उसको कठोर दंड मिलेगा.

etv  bharat
यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कानपुर एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे.

By

Published : Dec 17, 2019, 2:34 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को एक शादी समारोह में शिरकत करने कानपुर पहुंचे. पुलिस लाइन में उनका विमान उतरा और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनको सुरक्षा देने के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है. कहीं कोई गलत काम करता है तो उसे कठोर दंड मिलेगा.

यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कानपुर एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे.
  • उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क है और कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घट जाती हैं तो तत्काल अपराधियों को दंड देने की व्यवस्था की गई है.
  • उनको पकड़ने की और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की व्यवस्था की है. सरकार पूरी तरह से सचेत है.
  • यूपी में न्याय के अनुसार जो कठोरतम कार्रवाई होगी उसे दिया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरीके से तत्परता से कार्य कर रहा है.
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. हमने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है.

इस बार राउटर सिस्टम से बोर्ड परीक्षाएं होंगी. वॉइस रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी और राउटर के माध्यम से हर जिले में सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम परीक्षा की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

राहुल गांधी कई जन्म ले लें, लेकिन सावरकर नहीं बन पाएंगे

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सावरकर नहीं हो सकते, न तो इस जन्म में और कई जन्म लेने पर भी सावरकर नहीं बन सकते. सावरकर ने देश के लिए जान दी और सावरकर जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता. महात्मा गांधी हमारे आराध्य हैं, सर्वे सर्वा हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details