उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की शान है कानपुर का द स्पोर्ट्स हब मॉडल, अब लखनऊ में बनवायेंगे: डिप्टी सीएम - Brijesh Pathak in Kanpur

डिप्टी सीएम ने कानपुर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल का निरीक्षण किया. जिसमें इकोनॉमिक वीकर सेक्शन के बच्चों को देख कर डिप्टी सीएम खुश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफसरों की लापरवाही सीएम को बताएंगे जो ऐसे मॉडलों के विकास में बाधा बनते हैं. वहीं, डिप्टी सीएम ने शूटिंग व बैडमिंटन में भी हाथ आजमाए.

डिप्टी सीएम ने कानपुर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल का निरीक्षण किया
डिप्टी सीएम ने कानपुर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल का निरीक्षण किया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:51 PM IST

डिप्टी सीएम ने कानपुर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल का निरीक्षण किया

कानपुर:कुछ दिनों पहले शहर में जब उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने द स्पोर्ट्स हब के मॉडल को देखा था तो उन्होंने फौरन ही घोषणा कर दी थी कि वह आगरा में इस तरह का मॉडल बनवाएंगे. वहीं, जब शनिवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे और उन्होंने द स्पोर्ट्स हब मॉडल को देखा तो कहा कि यह मॉडल उत्तर प्रदेश की शान है. अब, हम इसे लखनऊ में बनवाएंगे. मौके पर ही उन अफसरों को कड़ी चेतावनी दे दी, जो इस तरह के मॉडल के विकास में बाधा बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों की कारस्तानी सीएम को बताएंगे.

इकोनॉमिक वीकर सेक्शन के बच्चों से मिलते डिप्टी सीएम

दोपहर करीब सवा तीन बजे टीएसएच पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेजेश पाठक ने जैसे ही इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के प्रशिक्षु बच्चों को टीएसएच में खेलते देखा तो कहा कि ऐसे मॉडलों को तैयार करने का सपना भी पीएम मोदी ने खुद देखा. जहां एक छत के नीचे एक साथ अमीर और गरीब के बच्चे सीख रहे हैं. बोले, मैं अपने को खुशनसीब मान रहा हूं, कि ऐसा शानदार मॉडल कानपुर में तैयार हुआ है. इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी व एमएचपीएल के निदेशक प्रणीत अग्रवाल उपस्थित रहे.

डिप्टी सीएम ने शूटिंग में आजमाया हाथ



पहले खेला बैडमिंटन, उसके बाद बॉस्केटबाल, फिर शूटिंग में आजमाए हाथ:डिप्टी सीएम जैसे ही टीएसएच के इंडोर कॉम्प्लेक्स में पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले बैडमिंटन में हाथ आजमाए. इस मौके पर उनके सामने भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी कुछ देर ही टिक सके. फिर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बॉस्केटबाल खेली. इसके बाद पहले तल पर बने शूटिंग रेंज में पहुंचते ही एयर गन हाथ में ली और निशाना साधा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का यह अंदाज हर किसी को भा गया.

द स्पोर्ट्स हब में बैडमिंटन खेलते बृजेश पाठक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन सितंबर को करेंगी सम्मानित: शहर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल को मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से कराए गए इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में देश में तीसरा पुरस्कार मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 27 सितंबर को यह पुरस्कार देंगी. वहीं, इससे पहले सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव खेल रहे नवनीत सहगल समेत कई अन्य आला अफसर व मंत्री इस मॉडल को सराह चुके हैं. निदेशक प्रणव अग्रवाल ने बताया, कि इसी तरह का मॉडल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र में भी बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत बोले- बकाया गन्ना मूल्य का नहीं हो रहा भुगतान

यह भी पढ़ें: Ghosi assembly by-election: सीएम ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-घोसी उपचुनाव वही समझेगा, जिसने दंगों को महसूस किया होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details