उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC Election 2023: बोले डिप्टी सीएम- एमएलसी चुनाव में बीजेपी को विजय बनाएगी जनता

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर-उन्नाव के स्नातकों ने मन बना लिया है कि एमएलसी चुनाव 2023 (MLC Election 2023) में भाजपा को विजय बनाकर कमल खिलाएंगे.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Jan 12, 2023, 6:04 PM IST

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की जनसभा

कानपुर:जब मैं उन्नाव की सीमा से कानपुर की ओर आगे बढ़ रहा था, तो पूरे रास्ते भर कार्यकर्ताओं का जो उत्साह देखने को मिला उससे स्पष्ट हो गया कि, कानपुर-उन्नाव के स्नातकों ने मन बना लिया है कि एमएलसी चुनाव में कमल ही खिलेगा. गुरुवार को यह बातें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा के दौरान कही. वह कानपुर में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी (स्नातक निर्वाचन सीट) अरुण पाठक के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, स्नातकों के लिए अरुण पाठक ही सबसे बेहतर विकल्प हैं. इनका साथ जरूर दीजिए और 30 जनवरी को होने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करिए.

पैदल जरूर चलें, सेहत रहेगी दुरुस्त: भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक की सभा से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजयुमो की ओर से आयोजित यंग इंडिया रन कार्यक्रम में शामिल हुआ. जैसे ही उनका काफिला ग्रीनपार्क पहुंचा तो युवाओं और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डिप्टी सीएम सभी का हाथ थामकर आगे की ओर पैदल चल दिए. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा, कि पैदल जरूर चलना चाहिए. इससे सेहत दुरुस्त बनी रहती है. हालांकि, डीएवी कालेज के पास जाम लगने की वजह से डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी में बैठे और सभा के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि इस मौके पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सुनील बजाज, रघुनंदन सिंह भदौरिया समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, डिप्टी सीएम को अपना चेहरा दिखाने के लिए भाजपाइयों में जबर्दस्त होड़ मची रही. भाजपा प्रत्याशी ने जो रथ तैयार किया था, उसमें ऊपर चढ़ने के लिए भाजपाइयों ने खूब धक्का-मुक्की भी की.

यह भी पढ़ें-Vice Chancellor Vinay Pathak के खिलाफ सीबीआई ने शुरू की जांच, STF दफ्तर पहुंच अफसरों से ली जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details