कानपुर:जब मैं उन्नाव की सीमा से कानपुर की ओर आगे बढ़ रहा था, तो पूरे रास्ते भर कार्यकर्ताओं का जो उत्साह देखने को मिला उससे स्पष्ट हो गया कि, कानपुर-उन्नाव के स्नातकों ने मन बना लिया है कि एमएलसी चुनाव में कमल ही खिलेगा. गुरुवार को यह बातें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा के दौरान कही. वह कानपुर में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी (स्नातक निर्वाचन सीट) अरुण पाठक के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, स्नातकों के लिए अरुण पाठक ही सबसे बेहतर विकल्प हैं. इनका साथ जरूर दीजिए और 30 जनवरी को होने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करिए.
पैदल जरूर चलें, सेहत रहेगी दुरुस्त: भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक की सभा से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजयुमो की ओर से आयोजित यंग इंडिया रन कार्यक्रम में शामिल हुआ. जैसे ही उनका काफिला ग्रीनपार्क पहुंचा तो युवाओं और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डिप्टी सीएम सभी का हाथ थामकर आगे की ओर पैदल चल दिए. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा, कि पैदल जरूर चलना चाहिए. इससे सेहत दुरुस्त बनी रहती है. हालांकि, डीएवी कालेज के पास जाम लगने की वजह से डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी में बैठे और सभा के लिए रवाना हो गए.