कानपुर : सूबे के डिप्टी सीएम वैसे तो तब आश्चर्यचकित हो उठते हैं, जब उन्हें किसी सरकारी अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह चरमराती दिखती है. मगर, शनिवार को वह तब हैरान रह गए जब भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उन्हें शहर के शास्त्री नगर स्थित उस सेंट्रल पार्क का नजारा दिखाया, जिसके सुंदरीकरण में एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे. भाजपा विधायक के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे पार्क का निरीक्षण किया और मौके पर ही डीएम विशाख जी व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन से कहा कि इस पार्क को जल्द से जल्द तैयार करवा दीजिए. भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि पार्क बनने से शास्त्री नगर, काकादेव, विजय नगर, पांडु नगर, लाजपत नगर, अर्मापुर की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को जब बताया गया कि इस पार्क में शहर की सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन 50 वर्षों से अधिक समय से होता आ रहा है तो भी वह चौंक गए. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पार्क का यह तोहफा आमजन को सौंपेगी.
भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 'शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क को शहर के रमणीय स्थलों में शामिल मोतीझील व कारगिल पार्क से अधिक सुंदर बनाया जाएगा. विधायक ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के लिए झूले होंगे, महिलाओं व आमजन के लिए पाथवे होगा, रोलर स्केटिंग का मौका भी मिलेगा.'