कानपुर: सियासत की पिच पर एक से बढ़कर एक तगड़े शॉट लगाकर सभी को हैरान करने वाले सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कानपुर पहुंचे. डिप्टी सीएम ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क के बने नवनिर्मित क्रिकेट कैफे का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपना हस्ताक्षर किया हुआ, एक बैट ग्रीनपार्क स्टेडियम की उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक को भी सौंपा.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क के विजिटर गैलरी के प्रथम तल पर बने क्रिकेट बुक कैफे का उद्घाटन किए. जिसमें अब क्रिकेट प्रेमी क्रिकेटर्स की आत्मकथा, खेल से जुड़ी किताबों का अध्ययन कर सकेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम ऐतिहासिक है. अब यहां अंदर बनी विजिटर गैलरी भी बहुत शानदार तरीके से बनाई गई है. उन्होंने कहा कि इस गैलरी में खिलाड़ियों के बॉल, बैट और जर्सी पर हस्ताक्षर को ग्रीनपार्क स्टेडियम की विरासत बताया. उन्होंने अपना हस्ताक्षर रहित एक बैट उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक को सौंपा. इस दौरान डिप्टी सीएम को विजिटर गैलरी की पूरी जानकारी कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने दी.