उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमारी सरकार संसद चलाने के लिए प्रतिबद्ध, विपक्ष डाल रहा अड़ंगाः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - संसद का सदन संचालित

कानपुर आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार संसद चलाने के लिए प्रतिबद्ध है.पीएम चाहते हैं कि संसद का सदन संचालित हो, लेकिन विपक्ष की इसमें रुची नहीं है.बारिश को लेकर डिप्टी सीएम ने सूबे के हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 8:33 PM IST

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक


कानपुर:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को मर्चेंट चेम्बर सभागार में आयोजित कार्यक्रम शामिल होने आए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि संसद का सदन संचालित हो. मगर, मुझे लगता है जिस तरह का व्यवहार विपक्ष के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, उससे साफ है कि विपक्ष रुचि नहीं ले रहा.


उन्होंने कहा,'हमारी सरकार प्रतिबद्ध है कि संसद का सदन चले. लेकिन, विपक्ष का रवैया ठीक नहीं है. ऐसे में मैं यहीं कहूंगा कि आने वाले समय में जनता विपक्ष को जवाब देगी'. वहीं, जब उनसे यह सवाल किया गया कि बारिश और बाढ़ के हालात में स्वास्थ्य सेवाएं फेल हो रही हैं? इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा जिन जिलों में सूखे की स्थिति है वहां वैसे ही प्रबंध किए जा रहे हैं. जबकि बाढ़ और अधिक बारिश वाले जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.

इसे भी पढ़े-पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हुए हमले के मामले में सुनवाई पूरी, 4 अगस्त को कोर्ट सुनाएगा फैसला

डिप्टी सीएम ब्रजेजेश पाठक ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा के पोस्टर का जहां अनावरण किया है, वहीं उसकी वेबसाइट का लोकार्पण भी किया. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. बोले, मौजूदा समय में अगर भारतीय संस्कृति कायम है तो इसमें वीर शिवाजी महाराज जैसे प्रमुख सेनानियों का योगदान है. इस मौके पर जाणता राजा महानाट्य की संयोजक नीतू सिंह, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रसंघ चालक वीरेंद्रजीत सिंह, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी सलिल विश्नोई आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़े-मणिपुर जाएंगे आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, इन सियासी अटकलों को झटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details