कानपुर:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को मर्चेंट चेम्बर सभागार में आयोजित कार्यक्रम शामिल होने आए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि संसद का सदन संचालित हो. मगर, मुझे लगता है जिस तरह का व्यवहार विपक्ष के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, उससे साफ है कि विपक्ष रुचि नहीं ले रहा.
उन्होंने कहा,'हमारी सरकार प्रतिबद्ध है कि संसद का सदन चले. लेकिन, विपक्ष का रवैया ठीक नहीं है. ऐसे में मैं यहीं कहूंगा कि आने वाले समय में जनता विपक्ष को जवाब देगी'. वहीं, जब उनसे यह सवाल किया गया कि बारिश और बाढ़ के हालात में स्वास्थ्य सेवाएं फेल हो रही हैं? इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा जिन जिलों में सूखे की स्थिति है वहां वैसे ही प्रबंध किए जा रहे हैं. जबकि बाढ़ और अधिक बारिश वाले जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.