कानपुर:उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को शहर के माल रोड स्थित बीएनडी डिग्री कॉलेज में आयोजित शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा आने वाली 30 जनवरी को आपके जिले में खंड शिक्षक व स्नातक का चुनाव होना है. जब आप वोट देने जाएंगे, तो मैं जानता हूं उस समय आप एक जज की भूमिका में होंगे. आपको उस उम्मीदवार को चुनना है, जो प्रदेश सरकार तक आपकी समस्याओं को पहुंचा सके.
इसलिए मैं बस इतना कहूंगा कि आप जज की भूमिका में रहते हुए निष्पक्ष भाव से मतदान करें. अगर आप वेणुरंजन भदौरिया और अरुण पाठक को वोट देंगे. तो आप मान लीजिएगा, कि आपने अपना वोट बृजेश पाठक को दिया है. मैं आपके साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं. 30 जनवरी को वोट जरूर दीजिएगा, क्योंकि आप सभी एक शिक्षित समाज को प्रदर्शित करते हैं.
सपा सरकार में शिक्षकों से होती थी अभद्रता: खंड शिक्षक-स्नातक चुनाव को लेकर अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर करारा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, सपा सरकार में शिक्षकों के साथ अभद्रता होती थी. कानपुर-उन्नाव के कई प्रकरण तो खुद उनके सामने आ चुके हैं. इसके अलावा बहू-बेटियों को गंदी नजरों से देखा जाता था. हालांकि, योगी सरकार के आते ही ऐसे गुंडे अब जेल भेज दिए गए हैं.
एंटी रोमियो अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में 10 हजार से अधिक मनचलों को सलाखों के पीछे रखा गया है. बोले, मोदी सरकार के आने से पहले दुनिया के तमाम देश भारत को बहुत अधिक भ्रष्टाचार वाला देश मानते थे. मगर, पीएम मोदी ने अपनी कार्यशैली से दुनिया के तमाम देशों के नेताओं की बोलती बंद की. उन्होंने कहा, कि जब आप वोट देंगे तो यह सोच लीजिएगा आपका यह वोट पीएम मोदी तक जरूर पहुंचेगा. संगोष्ठी से पहले भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया. जिसमें उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष डा.वीना आर्या, बीएनडी कालेज प्राचार्य डा.विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं: AIIMS Gorakhpur की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बने पूर्व आईएएस अधिकारी देश दीपक