कानपुर: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कानपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कान्हा गैलक्सी होटल में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद सीधे चकेरी थाने पहुंचे और वहां पर जनता दरबार लगाया. स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे और उप मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताई.
कानपुर: उप मुख्यमंत्री ने चकेरी थाना का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार - केशव प्रसाद मौर्य का कानपुर दौरा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को चकेरी थाना का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने को कहा.
लोगों की समस्याएं सुनते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश
- उप मुख्यमंत्री ने एसएसपी और सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आदेश दिया.
- उप मुख्यमंत्री ने अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्दी निस्तारण नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- शनिवार को हर थाने में थाना दिवस का आयोजन किया जाता है.
- उप मुख्यमंत्री ने थाना दिवस में अनुपस्थित रहे अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया .
- चकेरी क्षेत्र के सनिगवां में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच कर 24 घंटे में खुलासा करने का एसएसपी को आदेश दिया.
रूटीन चेकिंग के लिये थाने आए हैं. कई खामियां मिली हैं, जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
-केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री