कानपुर:शहर के शास्त्री नगर स्थित स्वदेशी मेला (swadeshi mela program) में सोमवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Depty CM Brijesh Pathak) पहुंचे. स्वदेशी मेला कार्यक्रम में पहुंचने से पहले डिप्टी सीएम ने एलएलआर अस्पताल में साढ़े तीन करोड़ रुपये के उपकरणों का अनावरण भी किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तमाम देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने हाहाकार की स्थिति है. लेकिन सूबे के अंदर कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा को किसी तरह की परेशानी नहीं है. भाजपा लोकसभा 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कानपुर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निकाय चुनाव के सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है. कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा. इसी तरह पूर्व सीएम अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कि समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी बताया. इससे पहले डिप्टी सीएम ने स्वदेशी मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो मैदान में आप लोग बिना मास्क लगाए खड़े हैं. वह पीएम मोदी की वजह से है. वैसे तो में तमाम देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने हाहाकार की स्थिति पैदा कर दी है, लेकिन सूबे के अंदर कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को सूबे के हर जिले में अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा और कोरोना के लिए क्या तैयारियां हैं. इस व्यवस्था को परखा जाएगा. कार्यक्रम के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, श्रम मंत्री अनिल राजभर, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
एलएलआर अस्पताल में 3.5 करोड़ रुपये के उपकरणों का अनावरण: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एलएलआर अस्पताल में साढ़े तीन करोड़ रुपये के उपकरणों का अनावरण किया. जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि इन उपकरणों का उपयोग बालरोग विभाग के आईसीयू में किया जाएगा. यहां अब 100 बेड पर बच्चों का इलाज हो सकेगा. इसके साथ ही 20 वेंटीलेटर और 20 एसी की सुविधा भी होगी. सभी उपकरण पावर ग्रिड कार्पोरेशन की ओर से दान किए गए हैं. इस मौके पर पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन के निदेशक वीके सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे. उक्त कार्यक्रम के अलावा डिप्टी सिएम ने मोतीझील स्थित लाजपत भवन में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया. यहां निदेशक देवांग समेत कई अन्य फैक्ल्टी सदस्य उपस्थित रहे.