कानपुर: जिले में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. शिक्षक और उनके परिवार वाले भी इस महामारी की चपेट में आते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए कानपुर के एमएलसी अरुण पाठक ने रविवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
कानपुर: कोरोना की चपेट में शिक्षक, वर्क फ्रॉम होम देने की मांग - कानपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शिक्षक और उनके परिवार भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. वहीं इसको लेकर जिले के एमएलसी अरुण पाठक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.
जिले में पांच शिक्षकों के परिवार वाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और एक खंड शिक्षा अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. एमएलसी अरुण पाठक ने डीएम से कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाए.
वहीं मामले को लेकर जिले के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी का कहना है कि एमएलसी अरुण पाठक द्वारा जो भी बात रखी गई है उस पर चर्चा कर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा. कानपुर महानगर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा आठ हजार के पार हो गया है. वहीं अब जब शिक्षक भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. एमएलसी अरुण पाठक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों को घर से काम करने की सुविधा देने का निवेदन किया है.