उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-हावड़ा रूट चालू, तेजस जैसी ट्रेनें अभी भी कैंसिल

कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई थी. इस वजह से ट्रैक बाधित हो गया था और ट्रेनों के रूट डायर्वट कर दिए गए थे. आज ट्रैक दुरुस्त करने के बाद फिर से चालू कर दिया गया है.

By

Published : Oct 16, 2021, 1:33 PM IST

दिल्ली-हावड़ा रूट चालू
दिल्ली-हावड़ा रूट चालू

कानपुर: कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पलट जाने से दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हो गया था. इस कारण कई ट्रेनों का डायवर्जन किया गया था. वहीं, कई ट्रेनें निरस्त कर दी गईं थीं. इनमें शताब्दी जैसी ट्रेनें भी निरस्त थीं. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर फिर से चालू कर दिया गया है.

कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. इसके चलते दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हो गया था. इसमें शताब्दी जैसी कई बड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गईं थीं. वहीं, दर्जनों ट्रेनों के रूट डाइवर्ट कर दिए गए थे. रेलवे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक दोबारा से चालू कर दिया गया है, लेकिन ट्रेनों की स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे दुर्घटना स्थल के ट्रैक पर रखी गई है.

यह भी पढ़ें:मॉर्निंग वॉक पर निकली पांच महिलाओं को पिकअप वाहन ने रौंदा, दो की मौत एक की हालत गंभीर

वंदे भारत, तेजस और शताब्दी जैसी बड़ी ट्रेनें आज भी कैंसिल रहेंगी. ट्रैक की पूरी तरह से मरम्मत हो जाने के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट फिर से बहाल हो पाएगा. आज भी कई ट्रेनों का डायवर्जन दिया गया है. रेलवे द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को चालू कर लिया गया. ट्रायल के रूप में रेलवे ने मालगाड़ी को धीरी स्पीड में उस दुर्घटना स्थल ट्रैक से पार कराया. इसके बाद अन्य गाड़ियों को उस रूट से धीरे-धीरे निकाला गया. वहीं, अभी भी ट्रेनें निर्धारित समय पर स्टेशन पर नहीं पहुंच पा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details