कानपुर: कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पलट जाने से दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हो गया था. इस कारण कई ट्रेनों का डायवर्जन किया गया था. वहीं, कई ट्रेनें निरस्त कर दी गईं थीं. इनमें शताब्दी जैसी ट्रेनें भी निरस्त थीं. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर फिर से चालू कर दिया गया है.
कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. इसके चलते दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हो गया था. इसमें शताब्दी जैसी कई बड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गईं थीं. वहीं, दर्जनों ट्रेनों के रूट डाइवर्ट कर दिए गए थे. रेलवे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक दोबारा से चालू कर दिया गया है, लेकिन ट्रेनों की स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे दुर्घटना स्थल के ट्रैक पर रखी गई है.