कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को कानपुर का दौरा किया. वह अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में वोट मांगने आए थे. इस दौरान उन्होंने रोड शो कर भोले के पक्ष में समर्थन जुटाया. यह रोड शो गुरुदेव पैलेस चौराहा से शुरू होकर पनकी गंगागंज में खत्म हुआ जहां मनोज तिवारी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने किया रोड शो
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए पार्टी के स्टार प्रचारक चुनावी प्रचार को धार देने में लगे हैं. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बुधवार को कानपुर पहुंचे. उन्होंने अकबरपुर से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया.
मनोज तिवारी ने कानपुर में किया रोड शो
भोजपुरी सिने एक्टर मनोज तिवारी का रोड शो मोती झील इलाके से अकबरपुर लोकसभा के क्षेत्रों से गुजरता हुआ पनकी गंगागंज में जाकर समाप्त हुआ. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज के बारे में अपनी बात रखी.