कानपुर: गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक और इंटरलॉकिंग का काम पूरा चुका है. यहां पर कोच डिस्प्ले, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले और ऑटो एलाउंसमेंट सिस्टम विकसित किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने इलेक्ट्रॉनिक और सिगनलिंग के कई काम कराए हैं. गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसी के साथ ही वर्ल्ड क्लास टॉयलेट, झांसी-दिल्ली की लाइन को स्वतंत्र करने के लिए क्रॉसिंग खत्म की गई है. इससे दोनों रूट की ट्रेनें स्वतंत्र रूप से आ-जा सकेंगी. इसके अलावा यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर गोविंदपुरी स्टेशन पर जोर दिया जा रहा है.
कानपुरः गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से गुजरेंगी दिल्ली और प्रयागराज की ट्रेनें
यूपी के कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम जोर-शोर से चल रहा है. इस स्टेशन से कानपुर सेंट्रल की ट्रेनों को चलाने और टर्मिनल करने के साथ प्रयागराज की ओर ट्रेन गुजारने की तैयारियां की जा रही हैं. इसकी तैयारी के लिए प्लेटफार्म पर लगे कोच डिस्प्ले के साथ-साथ ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगा दिया गया है. इसी के साथ ही स्टेशन वेलकम का बोर्ड भी लगाया गया है.
कानपुर सेंट्रल पर दबाव कम करने का प्रयास
ईटीवी भारत से मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर सेंट्रल का लोड कम करने के लिए कानपुर की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन से चलाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा कुछ ट्रेन कानपुर न आकर गोविंदपुरी से सीधे फतेहपुर प्रयागराज होकर निकल जाएंगी. इसके लिए जूही यार्ड से चंदारी, सुजातगंज लाइन होते हुए इन्हें गुजारा जाएगा. अभी इस लाइन से दिल्ली प्रयागराज दुरंतो और कई माल गाड़ियां निकलती हैं, जिन्हें कानपुर सेंट्रल नहीं आना होता है.