उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: 13 साल में बने पुल में निकली खामियां, ठेकेदार को नोटिस - up latest news

यूपी के कानपुर में 13 सालों में बने सीओडी पुल की खामियां अभी दूर नहीं हो सकी हैं. 26 नवंबर को पुल का उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन स्थल के किनारे गिट्टी पड़ी हुई है.

कानपुर का सीओडी पुल
कानपुर का सीओडी पुल

By

Published : Dec 11, 2020, 5:20 PM IST

कानपुर: जिले में 13 साल में बने सीओडी पुल का उद्घाटन 26 नवंबर को हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे थे.

26 नवंबर को हुआ था पुल का उद्घाटन.

दो दिन बाद जब ईटीवी भारत की टीम उद्घाटन स्थल के पास पहुंची तो देखा उद्घाटन स्थल के किनारे गिट्टी पड़ी हुई है. यहां सीओडी पुल के उद्घाटन समारोह के लिए मंच बनाया गया था. वहां पर बजरी और गिट्टी यूं ही छोड़ दी गई थी, जिसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर चलने के बाद सीओडी पुल की सड़क बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस दिया गया है. ठेकादार को क्षतिग्रस्त हो रही सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

पीडब्ल्यूडी के नेशनल हाई-वे विंग के अधिशासी अभियंता एसपी ओझा ने बताया कि पुल की सड़क पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बनाई गई थी. उस समय तापमान काफी कम था. निर्माण करने वाली कंपनी एसएच इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस दिया गया है. उसे जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. अब ठेकेदार अपने खर्च पर मरम्मत कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details