कानपुर: जनपद में लॉकडाउन के दौरान कई सामाजिक संस्थाएं पुलिसकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान कर रही हैं. मंगलावर को दीपदान फाउंडेशन की तरफ से कानपुर के डफरिन अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, फल, दूध और जूस आदि सामान बांटा गया.
कानपुर: दीपदान फाउंडेशन ने डफरिन अस्पताल में बांटे मास्क, सैनिटाइजर और फल - गुरजीत सिंह
यूपी के कानपुर में दीपदान फाउंडेशन कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. मंगलवार को फाउंडेशन ने डफरिन अस्पताल में मास्क, सैनिटाइजर, जूस और फल बांटे.
जरूरतमंदों को बांटा गया सामान.
सामान बांटते समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया. दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन गुरजीत सिंह ने कहा कि पहले हम लोग किसानों और शहीदों के परिवार की मदद करते थे.
कोरोना महामारी के बाद हमारी संस्था जरूरतमंदों के सहयोग में लग गई. चाहे पुलिसकर्मी हो या मीडियाकर्मी. गुरजीत सिंह ने आम जनता से अपील की है कि आप सभी लोग घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करें. पुलिसकर्मियों और कोरोना फाइटरों की हर संभव मदद करें.