कानपुर:वैसे तो कानपुर की पहचान पूरी दुनिया में एक औद्योगिक नगरी के तौर पर है. लेकिन, अब इस शहर के दो मार्गों के नाम चंद्रयान-3 व शिवशक्ति मार्ग होंगे. यह फैसला कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने चंद्रयान-3 की सफलता को देखते हुए लिया है. मेयर प्रमिला पांडेय ने ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते के यह जानकारी पत्र के माध्यम से पीएम मोदी समेत भाजपा के सभी दिग्गजों को भेज दी.
मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि उक्त मार्गों के नामकरण पर अगली सदन की बैठक में अंतिम मुहर लग जाएगी. यानी, अब कानपुर में बर्रा बाइपास चौराहा से जरौली तक जाने वाली सड़क को जहां चंद्रयान-3 मार्ग के नाम से जाना जाएगा. वहीं, चकेरी एयरपोर्ट जाने वाली सड़क का नाम शिवशक्ति मार्ग होगा. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर पूरे विश्व में भारत के वैज्ञानिकों की मेधा का डंका बजा. यही नहीं, जैसे ही चंद्रयान-3 की लैंडिंग हुई तो पीएम मोदी ने लैंडिंग स्थल को शिवशक्ति का नाम दिया. ऐसे में पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर, इस सफलता को सीधे तौर पर कानपुर से जोड़ा गया और यहां की दो सड़कों के नाम बदलने के फैसले लिए गए. प्रमिला सभागार में शनिवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज समेत कई पार्षद भी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर नाम को लेकर थी चर्चा:दरअसल, मेयर प्रमिला पांडेय ने बर्रा बाईपास से लेकर जरौली चौराहा तक जिस सड़क का नाम चंद्रयान-3 रखा है. उसकी चर्चा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर थी. बाकायदा जिस तरह चंद्रमा पर लोग उतरते हैं, ठीक वैसे ही वेशभूषा पहने हुए एक व्यक्ति का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसे कानपुर की उक्त सड़क से महज इसलिए जोड़ा गया था. क्योंकि सड़क पर गड्ढों की संख्या बहुत अधिक थी. हालांकि, अब लोग इस सड़क को चंद्रयान-3 मार्ग बोल सकेंगे.