कानपुर: जिले में अपहरण के बाद हत्या के मामले में ईटीवी भारत से मृतक संजीत यादव की बहन ने बात की. उनका कहना है कि हमें उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं है, हमारे भाई की हत्या के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. मृतक की बहन ने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करते हुए निर्दोष पुलिस वालों को ड्यूटी पर वापस भेजने की मांग की है. वहीं जब ईटीवी भारत ने जब रक्षाबंधन पर सवाल पूछा तो मृतक की बहन फूट-फूट कर रोने लगी. उसका कहना था कि मैं इस बार राखी किसको बाधूंगी.
कानपुर: ईटीवी भारत से बात करते रो पड़ी संजीत की बहन, बोली इस बार किसके बांधूंगी राखी - रक्षाबंधन त्योहार
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपहरण के बाद हत्या के मामले में मृतक की बहन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना है कि यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है. मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.
आपको बता दें कि 22 जून को पैथोलॉजी में संजीत यादव का घर आते समय अपहरण हो गया था, जिसके बाद संजीत को छोड़ने के लिए परिजनों से फिरौती की रकम मांगी गई थी. वहीं बर्रा थाना पुलिस को अपहरणकर्ताओं ने धोखा देकर 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं युवक को भी उन्होंने नहीं छोड़ा और उसकी हत्या कर दी.
जब परिजन फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पुलिस भी उनके पीछे-पीछे अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए लगी थी. अपहरणकर्ता के कहने पर परिजनों ने रुपये से भरा बैग फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया और वह पैसे कहां गए किसी को नहीं पता है. वहीं अपराहणकर्ताओं ने संजीत के अपहरण के बाद मर्डर की बात तो कबूल कर ली, लेकिन रुपये की बात अभी तक नहीं कबूल की है.