उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आत्मदाह करने वाले प्रापर्टी डीलर की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

प्लाट पर कब्जे के विरोध में आग लगाने वाले कानपुर के प्रापर्टी डीलर की सोमवार को मौत हो गई. परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया और मानव शृंखला बनाई. 50 लाख मुआवजे और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग भी उठाई.

कानपुर में प्रापर्टी डीलर की मौत के बाद परिजनों ने जाम लगाकर इंसाफ की मांग की.
कानपुर में प्रापर्टी डीलर की मौत के बाद परिजनों ने जाम लगाकर इंसाफ की मांग की.

By

Published : Oct 18, 2021, 8:47 PM IST

कानपुरःप्लाट पर कब्जे के विरोध में आग लगान वाले कानपुर के प्रापर्टी डीलर की हैलट में मौत हो गई. परिजनों ने श्याम नगर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. महिलाओ ने मानव शृंखला बनाकर रास्ता जाम कर दिया. 50 लाख के मुआवजे के साथ श्याम नगर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग भी की. परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक को पुलिस ने दबाव बनाने के लिए दो घंटे तक पुलिस चौकी में बैठाए रखा था. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों की चकेरी पुलिस से सांठगांठ थी. मौके पर एसीपी कैंट समेत पीएसी व फोर्स पहुंच गई.

बता दें कि श्याम नगर के रहने वाले प्रापर्टी डीलर ईश्वर चंद्र दीक्षित ने कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लॉट खरीदा था. जहां कुछ दबंगों द्वारा उनके प्लॉट पर कब्जा कर लिया गया था. पीड़ित ईश्वरचंद दीक्षित उस प्लाट को देखने पहुंचे तो दबंगों द्वारा उनको पीटा भी गया. जिसके बाद ईश्वरचंद ने बिधनू थाने और चकेरी थाने में तहरीर दी. पीड़ित थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित का आरोप था कि दबंग घनश्याम दीक्षित और घनश्याम गौड़ ने उनके प्लाट पर कब्जा कर रखा है. आरोपियों ने श्याम नगर चौकी में पुलिस से पीड़ित पर दबाव बनाया था. इसके विरोध में ईश्वर चंद्र दीक्षित ने श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे पर खुद को आग लगा ली थी. उन्हें हैलट में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कानपुर में प्रापर्टी डीलर की मौत के बाद परिजनों ने जाम लगाकर इंसाफ की मांग की.

इसके बाद परिजनों ने श्याम नगर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. महिलाओ ने मानव शृंखला बनाई. रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. परिजनों ने मांग की कि उन्हें 50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए. साथ उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक पर पुलिस ने जबरन दबाव बनाया था. पुलिस की आरोपियों के साथ सांठगांठ थी. इस पूरे मामले में परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाए साथ ही कार्रवाई की मांग भी की.

कानपुर में प्रापर्टी डीलर की मौत के बाद परिजनों ने मानव शृंखला बनाकर इंसाफ की मांग की.

ये भी पढ़ेंः BJP के दबंग MLA खब्बू तिवारी के राजनीतिक करियर पर ब्रेक! धोखाधड़ी के मामले में MP-MLA कोर्ट ने दी 5 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details