कानपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में जारी है. साथ ही कोरोना को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. आईआईटी कानपुर मे यह अफवाह उड़ी थी कि यहां कोरोनावायरस संक्रमित एक मरीज मिला है. इस खबर को समाचार पत्रों ने निकाला था. जिसका खंडन शनिवार को आईआईटी प्रशासन ने किया है.
IIT कानपुर में कोरोना वायरस मरीज की खबर अफवाह, डीन ने किया खंडन
आईआईटी कानपुर में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह का डीन ने खंडन किया है. डीन प्रशासन ने खबर का खंडन करते हुए कहा कि आईआईटी के आउट हाउस रहने वाले एक व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी थी. जिस पर उसको हैलट अस्पताल ने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेज था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
आईआईटी कानपुर के डीन प्रशासन, ओंकार दीक्षित ने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि जो समाचार पत्रों में खबर आई है उसका वह खंडन करते हैं. उन्होंने बताया कि आईआईटी के आउटहाउस में रहने वाले एक व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हुई थी जिसपर उसको हैलट अस्पताल कोरोनावायरस टेस्ट के लिए भेज दिया गया था.
उसकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद वह पुनः आईआईटी कानपुर कैंपस में आएगा. उन्होंने यह भी बताया कि आईआईटी में लगातार सभी जगहों पर समय समय से सैनिटाइज किया जा रहा है.