उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला युवक का खून से लथपथ शव, इलाके में दहशत - Kanpur latest news

कानपुर में खेत में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 8:03 PM IST

एडीसीपी अंकिता सिंह ने युवक की हत्या की जानकारी दी.

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली इलाके में सोमवार को एक युवक का खेत में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इस मामले में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

घाटमपुर कोतवाली (Kanpur Ghatampur Kotwali) के मुगल रोड स्थित एक धर्म कांट के पास खेत में युवक का लोगों ने खून से लथपथ शव पड़ा मिला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

मृतक बीरेंद्र सिंह की पहचान घाटमपुर कोतवाली के जैतीपुर गांव निवासी से हुई है. बीरेंद्र सिंह दूध का व्यापारी था. रविवार को वह दूध देने के लिए घर से निकला था. लेकिन, देर शाम तक वह अपने घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने बीरेंद्र सिंह की तलाश शुरू कर दी. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा. वहीं, सोमवार को एक व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी, खेत में एक युवक का शव (Dead body of youth found in fields Kanpur) पड़ा हुआ है. इसके साथ ही यह भी बताया था कि मौके पर एक साइकिल और कुछ दूरी पर दूध की बोतल भी पड़ी है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रामबाबू सिंह ने मामले की जांच में जुट गए. इसके साथ ही उन्होंने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और उच्च अधिकारियों इसकी सूचना दी.

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जुट गई. परिजनों ने बताया कि बीरेंद्र सिंह रविवार की सुबह दूध लेकर घाटमपुर बांटने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद से वह लापता हो गया. उसे कई बार फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. वहीं, सोमवार की सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला. इसके चलते परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

एडीसीपी अंकिता सिंह ने बताया कि युवक का खेत में संदिग्ध शव (Dead body of youth found in Kanpur) मिलने की जानकारी मिली थी. मृतक के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी थे. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details