कानपुर:जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलीप नगर बेला सड़क किनारे बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान ताराचंद (26) निवासी महाराजनगर के रूप में हुई हैं. मृतक युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान है. स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के दो लोग उसे ड्रामा दिखाने ले गए थे. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस हत्या के कारण को पुरानी रंजिश बता रही है.
इसे भी पढ़े-चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र