उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: चौबेपुर मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप - kanpur latest crime news

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
चौबेपुर मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप

By

Published : Jun 15, 2022, 5:43 PM IST

कानपुर:जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलीप नगर बेला सड़क किनारे बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान ताराचंद (26) निवासी महाराजनगर के रूप में हुई हैं. मृतक युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान है. स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के दो लोग उसे ड्रामा दिखाने ले गए थे. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस हत्या के कारण को पुरानी रंजिश बता रही है.

इसे भी पढ़े-चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र

बिल्हौर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एक ज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है, जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details