कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव में गुरुवार एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए एक युवक की जमकर पिटाई करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव में गुरुवार सुबह गांव के ही एक युवक बजरंगी का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक बजरंगी दूध बेचने का काम करता था. परिजनों ने बताया कि गांव में बनी अंग्रेजी शराब की दुकान में गोरे उर्फ सूरज सिंह बैठता है. सूरज ने दुकान में साझेदारी के चलते बजरंगी से 1 लाख 75 लाख रुपये लिए थे, लेकिन दुकान में बैठने को लेकर सूरज बजरंगी को आए दिन बहाने बता रहा था. बुधवार देर शाम जब बजरंगी सूरज की दुकान से निकला, उसके बाद वह काफी समय तक घर नहीं पहुचा. परिजनों ने काफी समय तक बजरंगी के घर वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू कर दी.