उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला युवक का शव - युवक

यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. जानकारी होने पर धीरे-धीरे लोग मौके पर एकत्रित होने लगे. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

कानपुर बिल्हौर कोतवाली
कानपुर बिल्हौर कोतवाली

By

Published : Nov 19, 2020, 4:02 PM IST

कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के औरंगपुर गांव के बाहर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए.

जानें पूरा मामला
मामला बिल्हौर ब्लॉक के औरंगपुर साभी गांव का है. यहां गांव के किसान रामखिलावन के 22 वर्षीय पुत्र कार्तिक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला. वह हाल ही में दिल्ली से अपने गांव दिवाली मनाने आया था. वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. मृतक के परिजन युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जता रहे हैं.


इस घटना के सम्बंध में एसओ बिल्हौर का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई ही जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details