कानपुरः महानगर के काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंबर क्रॉसिंग के पास एक पेंट की गोदाम पर दो युवकों का शव बरामद हुआ. जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई. मृत छात्रों में से एक उसी गोदाम में गार्ड की नौकरी करता था. पुलिस को एक छात्र के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मृतक दीपक के पिता ने आरोप लगाया कि किसी ने इन दोनों बच्चों की हत्या की है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
कानपुरः पेंट के गोदाम से मिला दो आईआईटी के छात्रों का शव, हत्या की आशंका - पेंट के गोदाम से मिला दो आईआईटी के छात्रों का शव
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पेंट की गोदाम से दो शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि यह दोनों आईटीआई के छात्र हैं. एक इसी गोदाम में गार्ड की नौकरी करता था.
पेंट गोदाम में मिला दो छात्रों का शव.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: दादा ने पोते को उतारा मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या
एक छात्र गोदाम में ही करता था नौकरी
- काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पेंट की गोमाद के पास दो शव बरामद किया गया.
- एक का शव पेड़ से लटका था तो दूसरे का शव गोदाम के एक कमरे से मिला.
- बताया जाता है कि दोनों आईटीआई के छात्र थे.
- पुलिस ने एक छात्र के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
- मरने वालों में एक सचिन है जो इटावा का रहने वाला बताया जा रहा है.
- वहीं दूसरा छात्र दीपक है जो कानपुर का रहने वाला है.