कानपुर:बर्रा थाना अंतर्गत पिपहुरि गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग का शव हाईटेंशन लाइन के खंभे से लटकता देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी. परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या कर शव खंभे से लटकाने की आशंका जताई है.
कानपुर: हाईटेंशन लाइन के खंभे पर लटकता मिला बुजुर्ग का शव, हत्या का आरोप
यूपी के कानपुर स्थित पिपहुरि गांव में एक बुजुर्ग का शव हाईटेंशन लाइन के खंभे से लटकता मिला. हत्या है या आत्महत्या अभी इसका खुलासा नहीं हो सका. हालांकि परिजनों ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
बर्रा थाना क्षेत्र के पिपहुरि गांव निवासी जयपाल (70) का शव 11 हजार हाईटेंशन लाइन के खंभे से लटका पाया गया. परिजनों का आरोप है कि गांव के मनीराम और बट्टू से खेत बेचने के बाद रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था. परिजनों ने बताया मनीराम और बट्टू देर रात बुजुर्ग के पास गए थे. उनके बीच बातचीत होने की बात सामने आई है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थिति में लटका देखकर परिवार वालों ने मनीराम और बट्टू पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों के आधार पर जांच पड़ताल कर कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या है या आत्महत्या इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.