कानपुर:बीती 21 नवंबर को सजेती थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक का शव फतेहपुर में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों को जब जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे.
- सजेती थाना क्षेत्र के कमलेश निषाद अपनी बाइक से कहीं निकले थे.
- कमलेश जब तीन दिनों तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश करनी शुरू कर दी.
- रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस भी कमलेश की खोज कर पाने में असफल रही.
- गुरुवार को फतेहपुर जिले में कमलेश का शव मिला.
- फिलहाल पुलिस घटना की वजह एक्सीडेंट बता रही है.