उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लापता युवक का फतेहपुर में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम - कानपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 21 नवंबर को लापता हुए युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को फतेहपुर से बरामद किया है. प्रथम दृष्टया पुलिस घटना की वजह एक्सीडेंट बता रही है.

etv bharat
लापता युवक का फतेहपुर में मिला शव.

By

Published : Nov 29, 2019, 9:05 AM IST

कानपुर:बीती 21 नवंबर को सजेती थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक का शव फतेहपुर में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों को जब जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे.

लापता युवक का फतेहपुर में मिला शव.
  • सजेती थाना क्षेत्र के कमलेश निषाद अपनी बाइक से कहीं निकले थे.
  • कमलेश जब तीन दिनों तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश करनी शुरू कर दी.
  • रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस भी कमलेश की खोज कर पाने में असफल रही.
  • गुरुवार को फतेहपुर जिले में कमलेश का शव मिला.
  • फिलहाल पुलिस घटना की वजह एक्सीडेंट बता रही है.

इसे भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा और नाथूराम गोडसे, दोनों गुरु भाई-बहन हैं : अखिलेश प्रताप सिंह

कमलेश का शव फतेहपुर जनपद में मिला है. शव के ऊपर बाइक गिरी हुई थी. किसी दूसरी गाड़ी का भी कुछ हिस्सा टूटा हुआ पड़ा मिला. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इनका एक्सीडेंट हुआ है. इनकी मौत हो गई है. मृतक के परिजनों से बात की गई है. अगर परिजन किसी पर शक जाहिर करते हैं तो उसपर भी जांच की जाएगी.
-प्रद्युम्न सिंह, एसपी ग्रामीण, कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details