कानपुर: जिले के पनकी थाना अंतर्गत लोहिया चौराहे के पास रविवार को एचटी लाइन टावर के नीचे एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला. शव को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.
मृतक के पास से नहीं मिली कोई आईडी
कानपुर में मिला लावारिस शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर में रविवार को एक शख्स का शव मिलने से सनसनी मच गई. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बता रही है.
रविवार सुबह लोहिया इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र के लोहिया चौराहा के पास स्थित हाईटेंशन टावर के नीचे रस्सी के फंदे से 55 वर्षीय अधेड़ का शव लटका मिला. शव की छानबीन करने पर उसके पास उसकी फाइल फोटो के अलावा कोई अन्य आईडी नहीं मिला. जिसके चलते उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुच गई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया शव
चौकी इंचार्ज अमित तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव एचटी लाइन पर लटके होने की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के दौरान मृतक के पास से फोटो के अलावा कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला है. इस वजह से मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी है. शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. आस-पास क्षेत्र में मृतक की फोटो के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है.