उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः प्राथमिक विद्यालय में मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, मचा हड़कंप - dead body of girlfriend and boyfriend found in school

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में एक युवक और युवती का शव मिला. दोनों परिजनों की नाराजगी के चलते पिछले दो महीने से घर से बाहर कहीं रह रहे थे.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 14, 2019, 12:51 PM IST

कानपुरःघाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के परास गांव के एक प्राथमिक विधालय में प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है. फिलहाल पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

दो महीने पहले घर से भाग गए थे प्रेमी युगल

  • मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के परास गांव का है.
  • यहां के रहने वाले आजाद और कंचन में प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
  • हालांकि दोनों अलग-अलग जाति के थे.
  • दोनों के प्रेम संबंध से परिजन नाराज थे, जिस वजह से दोनों घर से भाग गए थे.
  • प्राथमिक विद्यालय में सुबह पढ़ने आए बच्चों ने स्कूल में पड़े से लटके शव को देखा तो ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रथम जांच में पाया कि दोनों जहर खाकर अपनी जान दी है.
  • वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इससे पहले भी लड़की के अपने घर से भाग जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दिया था, जिससे आगे की कार्रवाई नहीं की गई थी. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट में जो तथ्य सामने निकलकर आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रदुम्मन सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details