उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी आवास में दारोगा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

यूपी के कानपुर में सरकारी आवास में दारोगा (Inspector death in Kanpur) का शव मिला है. चौबेपुर थाने (Chaubepur police station) में तैनात दारोगा की कैसे मौत हुई, यह अभी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 4:17 PM IST

कानपुर:जिले केपुलिस महकमे इन दिनों से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. दो दिनों पहले जहां एक थाना प्रभारी को 50000 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मंगलवार को दो थाना प्रभारी के बीच रार छिड़ने की बात सामने आई थी. अब बुधवार सुबह चौबेपुर थाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब चौबेपुर थाना प्रभारी को इस बात की जानकारी हुई कि थाने में तैनात दरोगा शिववीर का शव उनके सरकारी आवास में मिला है. आनन-फानन में चौबेपुर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ड्यूटी पर नहीं पहुंचे दरोगा तो भेजी गई पुलिस फोर्स:दरअसल, थाने में जब सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की जा रही थी. ऐसे में जब दरोगा शिविर का नाम आया तो वह उपस्थित नहीं मिले. इसके बाद थाना प्रभारी संजय पांडे ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जाकर पता करो कि दरोगा शिववीर ड्यूटी पर क्यों नहीं पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने जब मौके पर पहुंचकर दारोगा के सरकारी आवास का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक कोई भी आवाज अंदर से नहीं आई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरोगा अपने बेड पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद फौरन ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-कर्ज चुकाने के लिए बुजुर्ग दंपति के घर से चुराए गहने और कैश, खंडहर से दोनों चोर हुए गिरफ्तार

सीसीटीवी चेक कर रही पुलिसःसरकारी आवास के अगल-बगल में रहने वाले लोगों ने बताया कि घर में सुबह से किसी भी तरीके की कोई हलचल नहीं हुई थी. जबकि आम दिनों में दरोगा शिववीर 10:00 बजे से पहले निकलकर थाने पर पहुंच जाते थे. लोगों का यह भी कहना था कि किसी तरीके की कोई भी विवाद की बात नहीं सुनी है. वहीं, पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखना शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद मौके पर एसीपी बिल्हौर समेत कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें-एक अपराधी को लेकर दो थाना प्रभारियों में छिड़ी रार, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details