उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: खाली प्लाट में मिला युवक का शव, परिजनों ने किया हंगामा

यूपी के कानपुर में एक युवक का शव मिला है. युवक महाराजपुर का रहने वाला था. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

खाली प्लाट में मिला युवक का शव
खाली प्लाट में मिला युवक का शव

By

Published : Aug 7, 2020, 12:37 PM IST

कानपुर:जिले में एक के बाद एक हो रही हत्याओं से शहर में डर का माहौल है. गुरुवार को जिले के चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर स्थित एक खाली प्लाट में 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. युवक के शव को देखने से यह लग रहा था कि हत्या करने वालों ने शव को जलाने की कोशिश भी की थी. शव मिलने के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने पहुंचने के बाद मौके पर घंटों बवाल किया.

जानकारी देते एसीएम-2 और डिप्टी एसपी.


जानकारी के अनुसार, चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर स्थित एक खाली प्लाट में 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्याकर शव को फेंके जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर शव की शिनाख्त महाराजपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ बउआ के रूप में हुई. जो श्याम नगर में रहने वाले अधिवक्ता राजशेखर के यहां चौकीदार का काम करता था.

अधिवक्ता से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मृतक मिर्गी आने पर गिर गया और प्लाट में पानी भरे होने से धर्मेंद्र का सिर पानी में डूब गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने राजशेखर पर हत्या कर शव प्लाट में फेंक जाने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस के मुताबिक बाईपास पीएसी मोड़ स्थित फर्नीचर कारखाने के पीछे एक खाली प्लाट में शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचने के बाद हत्या की आशंका पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इसे हत्या मान कर जांच कर रही है. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details