कानपुर:जनपद के साढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब घर से दो दिनों से लापता मनोहर नाम के युवक का शव नहर के किनारे उतराता हुआ मिला. वहीं मामले की जानकारी पर राहगीरों और स्थानीयों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कानपुर: नहर में उतराता मिला युवक का शव, हड़कंप - उत्तर प्रदेश खबर
यूपी के कानपुर जिले में मनोहर नाम के युवक का शव नहर के किनारे उतराता मिला. शव के मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि मनोहर साढ थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला है. वह शराब का आदी थी. मनोहर दो दिन पहले अचानक घर से कहीं चला गया था. इसके बाद परिजनों ने युवक के बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन मनोहर का कहीं पता नहीं चला.
वहीं दो दिन बाद नहर के किनारे मनोहर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है.