कानपुर: जिले के पनकी इलाके में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है. राहगीरों ने शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पनकी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से एक डायरी मिली है. डायरी में लिखे गए नम्बरों से घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
कानपुर: सड़क किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body found near road
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव के पास मिली एक डायरी में लिखे नम्बरों के आधार पर परिजनों को इसकी जानकारी दी.
रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुरवा का रहने वाला लालजी मजदूरी करता है. लालजी ने बताया कि उसका बेटा अनिल (45) मंगलवार को रोज की तरह पनकी इंड्रस्ट्रीयल एरिया फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था. सुबह करीब 10 बजे राहगीरों ने उसके बेटे का शव सड़क किनारे पड़ा देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही कल्यानपुर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह और पनकी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस की जांच में मृतक की जेब से एक डायरी मिली. डायरी में लिखे नम्बरों के आधार पर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उनका बेटा कई सालों से बीमार था. बेटे को मिर्गी का दौरा भी पड़ता था. बेटे का हैलट हॉस्पिटल में सालों से उपचार भी चल रहा था. वहीं कल्यानपुर के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पनकी इंड्रस्ट्रियल एरिया में युवक का शव मिला था. मृतक के पास मिले डायरी नम्बरों के आधार पर सूचना दी गई थी. परिजनों ने बताया कि अनिल को मिर्गी का दौरा पड़ता था. प्रथम दृष्ट्या बीमारी से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने कोई तहरीर या आरोप नहीं लगाये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों सही पता चल पाएगा.