उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग किसान की हत्या कर जलाया शव - जांच में जुटी कानपुर पुलिस

यूपी के कानपुर में दबंगों ने एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर उसके शव को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुजुर्ग किसान की हत्या कर जलाया शव
बुजुर्ग किसान की हत्या कर जलाया शव

By

Published : Jan 9, 2021, 8:08 PM IST

कानपुरः घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत शनिवार सुबह नंदना गांव के मजरा दौलतपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर उसके शव को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. वहीं खेतों में जाते वक्त जब ग्रामीणों ने बुजुर्ग किसान का जला हुआ शव खेतों में पड़ा देखा तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं इस घटना के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शिवशंकर संखवार नंदना गांव के मजरा दौलतपुर का रहने वाला एक किसान है. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में अन्ना मवेशियों का आतंक बहुत ही ज्यादा है. जिसके चलते फसलों को बचाने के लिए किसान 24 घंटे खेत की रखवाली कर रहे हैं. दौलतपुर गांव के रहने वाले शिव शंकर रोज की तरह शुक्रवार रात भी अपने खेत की रखवाली करने गए थे. सुबह शिवशंकर जब घर नहीं लौटे ,तो उनकी पत्नी सुशीला ओर बेटा खोजने के लिए खेत पर जा पहुंचे. जहां लाही के खेत में शिवशंकर का आधा जला हुआ शव पड़ा हुआ था.

शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों में हत्या के पीछे अवैध संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हैं.

शिवशंकर के थे नाजायज संबंध
मृतक के बेटे संदीप ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके पिता का अमित की विधवा मां से नाजायज संबंध थे. जिसके चलते पहले भी दोनों के बीच कुछ दिनों पहले काफी विवाद हुआ था. वहीं विवाद के दौरान अमित ने शिवशंकर को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी कड़ी में जब शुक्रवार रात संदीप के पिता खेतों की रखवाली करने के लिए गए थे. तभी अमित ने उसके पिता की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला डाला, जिससे कि शव की शिनाख्त न हो सके.

आरोपित युवक को पकड़ा
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गांव के एक युवक पर आरोप लगाए जाने के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही हत्या कर शव जलाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details