कानपुर:जिले के पनकी थाना क्षेत्र में रतनपुर के एक अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों के शव फंदे से लटकते हुए मिले. वहां मौजूद लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
चार महीने पहले युवतियों ने लिया था फ्लैट
बर्रा निवासी राजेश पांडे दिल्ली बीएसफ में तैनात है. राजेश पांडे ने बताया कि करीब चार महीने पहले दोनों युवतियों ने ओयो के माध्यम से फ्लैट के दो कमरे बुक किये थे. मैं हर महीने किराया लेने के लिए फ्लैट में आता था और इस बुधवार को भी किराया लेने के लिए जब मैं वहां पहुंचा था. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से फ्लैट से बदबू आ रही है और फ्लैट में रहने वाली दो लड़कियां भी काफी दिनों से नहीं दिखाई पड़ी है.