कानपुर:जनपद में एक बेटी ने मां के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. बेटी ने मृतक पिता नरेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने बताया कि बेटी ने मां और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश की थी. उसके बाद तीनों ने मिलकर पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. वहीं, जांच के बाद इस हत्याकांड के खुलासे ने घटना को नया मोड़ दे दिया है.
कानपुर के देहात थाना क्षेत्र के गांव डेरापुर में 16 मार्च को नरेश की हत्या की गई थी. मामले में बेटी ने बताया कि वह अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है. उसके पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ देख लिया था. तभी से पिता बेटी से लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. साथ ही बेटी ने बताया कि पिता का विरोध करने पर उससे मारपीट भी करता था. इस घटना के बारे में बेटी ने मां और प्रेमी को बताया. उसके बाद तीनों ने मिलकर नरेश को मौत के घाट उतार दिया.