उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लापता पिता को ढूढ़ने के लिए बेटी ने लगाई SP से गुहार, अपहरण की आशंका - kanpur news

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर से एक फिर अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 4 सितंबर को बर्रा 7 निवासी सुनील कुमार यादव घर से लापता हैं, लेकिन पुलिस अभी तक उनका सुराग नहीं लगा सकी है. वहीं मंगलवार को पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

kanpur news
कानपुर के सुनील कुमार यादव के अपहरण की आशंका.

By

Published : Sep 8, 2020, 6:25 PM IST

कानपुर: कानपुर महानगर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. संजीत यादव के अपहरण के बाद हुए हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि बर्रा थाना क्षेत्र से सुनील यादव नाम के व्यक्ति के अपहरण का नया मामला सामने आया है. अपहृत सुनील यादव की बेटी ने सोनू विश्वकर्मा नाम के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

सुनील कुमार यादव अपहरण मामले में जानकारी देती पीड़ित बेटी और एसपी साउथ.

दरअसल, 4 सितंबर को बर्रा 7 निवासी सुनील कुमार यादव घर से लापता हो गए थे. पीड़ित परिवार ने सोनू विश्वकर्मा नाम के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. बेटी के मुताबिक, सोनू विश्वकर्मा नाम का शख्स उसके मकान को किराए पर ले रखा था. सुनील यादव उस मकान को बेचना चाहते थे. लिहाजा कथित आरोपी सोनू विश्वकर्मा से कई बार मकान खाली करने को कहा गया, लेकिन उसने मकान खाली नहीं किया. आरोप है कि 4 सितंबर को सोनू विश्वकर्मा ने सुनील को कॉल कर मकान की चाबी ले जाने के लिए मकान पर बुलाया था, जिसके बाद सुनील वहां के लिए निकल गए. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे हैं. हालांकि पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उन्हें अपने मकान की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन वापसी नहीं हुई.

जहानाबाद में मिली थी मोबाइल की लोकेशन
सुनील कुमार यादव के मोबाइल की आखरी लोकेशन जहानाबाद फतेहपुर में बताई जा रही है, जिस पर पीड़ित परिवार ने बात भी की थी, लेकिन फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाकर कहा था कि यह फोन कार पर पड़ा हुआ मिला है.

पीड़ित परिवार ने 7 सितंबर को मीडिया के सामने अपहरण का मामला रखा था. खबर संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मंगलवार को पीड़ित परिवार एसपी साउथ दीपक भूकर से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई, जिसके बाद एसपी साउथ ने मीडिया से बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है. इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. वहीं कई अन्य टीमें इस पर कार्य कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details