उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही शादी में जमकर थिरकी गैंगस्टर अमर दुबे की नई-नवेली दुल्हन - अमर दुबे की पत्नी का डांस वीडियो

गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की शादी का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में अमर की पत्नी खुशी के साथ विकास दुबे का शूटर प्रभात मिश्रा भी डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.

amar dubey wedding video
अमर दुबे की शादी का वीडियो वायरल.

By

Published : Jul 17, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 9:02 PM IST

कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की शादी का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में अमर दुबे की पत्नी खुशी विकास के शूटर प्रभात के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि इसको लेकर काफी चर्चा हुई थी कि विकास दुबे ने अमर की शादी खुशी के साथ जबरन कराई थी, लेकिन इस डांस को देखकर तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है.

वायरल वीडियो.

कानपुर एनकाउंटर में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसके साथ ही लगातार वायरल वीडियो और ऑडियो का दौर जारी है. शशिकांत की पत्नी मनु पांडे के कई ऑडियो वायरल हुए हैं, जिसमें घटना के पहले और घटना के बाद के बारे में पूरी जानकारी साफ तौर पर सुनी जा सकती है. वहीं दूसरी ओर अमर दुबे की शादी के भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में तो निलंबित दारोगा केके शर्मा भी नजर आ रहे हैं.

अमर दुबे की पत्नी खुशी का एक वीडियो विकास दुबे के साथ वायरल हुआ था, जिसमें वह उसे मामा कहकर बुलाती हैं और फोटो खिंचवाने के लिए कहती है. वहीं अब एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें खुशी प्रभात मिश्रा के साथ डांस कर रही हैं. यह वही प्रभात है, जो विकास दुबे का खासम खास और शार्प शूटर रहा है, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

गौरतलब है कि 2 जुलाई को कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गए 8 पुलिसकर्मियों की कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके 5 साथियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया है व कई गिरफ्तारियां भी की हैं.

ये भी पढ़ें:बिकरू कांड में मनु पांडे का एक और ऑडियो वायरल, हत्या की पहले से थी तैयारी

अमर दुबे की पत्नी खुशी इस समय जेल में है. घटना के बाद से ही पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था. कानपुर कांड के तीन दिन पहले ही अमर दुबे की खुशी के साथ शादी हुई थी. 2 जुलाई की देर रात को यह घटना हो गई, जिसके बाद विकास दुबे और उसके सभी साथी फरार हो गए थे, जिसमें अमर दुबे भी शामिल था. पुलिस ने अमर को हमीरपुर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.

Last Updated : Jul 17, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details