कानपुर: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बर्रा थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली लड़की का आरोप है कि पिछले कुछ समय से युवकों द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ और परेशान किया जा रहा है. इतना ही नहीं युवक अधिकारी बन उसे कॉल कर धमकियां दे रहे हैं. साथ ही जिले की डीएम नेहा शर्मा को भी अपशब्द कह रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके चलते आज वह डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
पीड़ित का कहना है कि उसके पड़ोसी विभु शुक्ला सहित अन्य लोग लगातार उससे बदसलूकी रहे हैं. जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं. जब उसने इस संबंध में अपने परिवार को बताया तो उसके भाइयों ने कई बार समझौता भी करा दिया. लेकिन उसके बाद भी पड़ोसी उससे बदसलूकी करते थे. साथ ही अधिकारी बन उसे कॉल कर धमकियां दी और जिले की डीएम नेहा शर्मा के लिए भी अपशब्द कहे जा रहे हैं.