कानपुरःजनपद में कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद दबंगो की दबंगई जारी है. घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव में एक दबंग ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने पुलिसकर्मी का गला दबाने का प्रयास किया, जिसमें उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल के चोट आ गयी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पाड़े ने बताया कि गगन उर्फ अमेन्द्र सचान घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव का रहने वाला है. मंगलवार शाम को जब उपनिरीक्षक मंजेश कुमार और कांस्टेबल आशीष कुमार देहली मोड़ के पास एक अभियान के तहत वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान रेउना गांव से पुलिस को एक युवक के दबंगई और लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत मिली. चलते गाली गलौज करने की सूचना प्राप्त हुई थी.
ये भी पढ़ेंःBHU Hit And Run Case : असिस्टेंट प्रोफेसर ने कार से 7 लोगों का मारी टक्कर, 2 गंभीर