उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम की लत में बच्चे ने पिता के अकाउंट से गवांए 5 लाख रुपये

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें ठग बच्चों को ऑनलाइन गेम में उलझाकर उनके माता-पिता का बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं. यूपी के कानपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान अपने पिता के खाते से 5 लाख रुपये गंवा दिए.

ऑनलाइन फ्रॉड
ऑनलाइन फ्रॉड

By

Published : Sep 1, 2021, 10:17 PM IST

कानपुर: मोबाइल फोन पर ऑनलाइन तरह-तरह के गेम्स खेलने के ऑफर मिलते रहते हैं. बहुत से गेम्स में आपको पैसा कमाने का लालच दिया जाता है और इसी के चलते लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसी ही मामला कानपुर से सामने आया है, जहां ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक शख्स के बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये पार हो गए.

मामला कानपुर महानगर के थाना नवाबगंज का है. दरअसल कानपुर के नबाबगंज निवासी चन्द्रशेखर के खाते से 20 दिनों में 5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन एक ही खाते में हुआ. जब युवक ने जानकारी की तो पता चला कि उसके बेटे ने ये पैसा ट्रांसफर किया है. बेटे ने बताया कि वो मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था, जो दो स्टेज के बाद लॉक हो गया. लॉक खुलवाने के लिए बेटे ने यू-ट्यूब से एक नम्बर निकाला, जिसने गेम अनलॉक करने के नाम पर पहले 750 रुपये लिए, फिर धीरे-धीरे 20 दिनों में 5 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया.

कानपुर में ऑनलाइन फ्रॉड

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शिकायत पत्र मिलने पर मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जिस खाते में पैसा गया है, उसे फ्रीज करा दिया गया है, जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details