कानपुर: शहर में लगातार बढ़ते साइबर ठगी के मामलों ने पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate Kanpur) के अफसरों को परेशान कर दिया है. वहीं, कुछ दिनों पहले जब चकेरी पुलिस ने गंगटोक (सिक्किम) पुलिस की मदद से एटीएम हैकरों के गिरोह का पर्दाफाश किया था. पूरे शहर में दूसरे राज्यों के 500 से अधिक एटीएम हैकर सक्रिय हैं. हालांकि, अब पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने इनका नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है.
कानपुर में बढ़ा साइबर अपराध, 500 से अधिक ATM हैकर सक्रिय - Kanpur news
कानपुर शहर में दूसरे राज्यों के 500 से अधिक एटीएम (ATM) हैकर सक्रिय हुए हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस इनके नेटवर्क का जल्द पर्दाफाश करेगी.
500 से अधिक ATM हैकर सक्रिय
शहर के एक आला पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम हैकर शहर में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. उसमें हैकर कभी लोगों से पासवर्ड पुराना होने की बात कहकर उन्हें बहला-फुसला लेते थे. तो कभी एटीएम एक्सपायर होने की बात कहकर ठगी करते हैं. साइबर सेल में जो भी मामले दर्ज हुए हैं. उनमें अधिकतर में इसी तरह की जानकारी सामने आई है.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में पति के साथ 6 माह भी नहीं रही पत्नी, प्रेमी के साथ फरार