उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के नाम पर लगा रहे चूना, पुलिस ने की सचेत रहने की अपील

साइबर ठग लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा देकर उनका खाता साफ करने में जुट गए हैं. वैक्सिनेशन के नाम पर ठग लोगों से बैंक के खाते और निजी जानकारियां हासिल कर रहे हैं.

ओटीपी पूछ कर खाते से पैसा निकालते है ठग
ओटीपी पूछ कर खाते से पैसा निकालते है ठग

By

Published : Dec 30, 2020, 3:32 PM IST

कानपुर: कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं लोगों को ठगों से सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन कब, किसको, किस तरह से लगाई जाएगी इसकी स्थिति साफ नहीं है. इसी बात का फायदा अब साइबर ठगों ने उठाना शुरू कर दिया है. साइबर ठग लोगों को वैक्सीनेशन के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा देकर उनका खाता साफ करने में जुट गए हैं. वैक्सिनेशन के नाम पर ठग लोगों से बैंक के खाते और निजी जानकारियां हासिल कर रहे हैं. साथ ही साथ ओटीपी पूछ कर उनके खाते से पैसे निकाल ले रहे हैं. कानपुर में ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

ओटीपी पूछ कर खाते से पैसा निकालते है ठग
कानपुर में वैक्सीन के नाम पर ठगीकानपुर और आस-पास के जिलों में कई ऐसे मामले सामने आए, जिनमें लोगों के पास कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए शातिर ठगों ने उनके खाते से रकम उड़ा दी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि पहले वैक्सीन की जानकारी दी गई और खुद को स्वास्थ विभाग से जुड़ा संस्था का रिप्रेजेंटेटिव बताया गया. इसके बाद उनसे आधार कार्ड का नंबर मांगा गया और अन्य जानकारी हासिल करके उनसे कहा गया कि उनके पास एक ओटीपी आएगा जो उन्हें बताना होगा. शक होने पर उन्होंने फोन काट दिया. पुलिस के अधिकारियों ने की अपील

वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आने पर पुलिस विभाग भी अलर्ट हो गया है. एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने बताया किस्वास्थ विभाग और अन्य सरकारी विभाग के जरिए कोरोना वैक्सीन के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है. पुलिस ने ऐसे मामलों को देखते हुए जिन नंबरों से फोन आए हैं उनकी साइबर और सर्विलांस सेल को जांच के आदेश दिए हैं. लोगों को जागरूक के लिए भी कहा है. उनका कहना है कि रजिस्ट्रेशन फ्रॉड हैं लोग ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें. कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी और ओटीपी साझा ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details