उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर आईआईटी में अंतराग्नि का आगाज, रॉक नाइट में जमकर झूमेंगे युवा - कानपुर आईआईटी में अंतराग्नि

कानपुर आईआईटी में आज से अंतराग्नि का आगाज (Antaragni Start in Kanpur IIT) हो गया है. रॉक नाइट (Rock Night in Kanpur IIT) में युवा जमकर झूमेंगे. चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में देशभर के नामचीन कवि शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 6:43 PM IST

कानपुर: अपनी पढ़ाई-लिखाई और नवाचारों के कार्यों से अब आईआईटीयंस कुछ दिन दूर रहेंगे. दरअसल, अब मौका होगा आईआईटी कानपुर के पूरे साल के सबसे शानदार सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि के आगाज का. आईआईटी कानपुर कैम्पस में 19 से 22 अक्टूबर तक माहौल से लेकर नजारा बदला रहेगा. इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि इस आयोजन में प्रोफेसर से लेकर छात्र तक सभी जुड़े रहेंगे.

गायक अमित त्रिवेदी

छात्रों को हंसाने के लिए देश के नामचीन कवि और झूमाने के लिए बॉलीवुड गायक अमित त्रिवेदी आएंगे. इस पूरे आयोजन को लेकर उत्सव अध्यक्ष डॉ. आर्क वर्मा ने बताया कि इस साल अंतराग्नि उत्सव का विषय 'एम्पायरियन की झलक' रखा गया है. आईआईटी कानपुर में पूरे देश भर से अच्छी संख्या में छात्र यहां आए हैं. वह इस उत्सव में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले सकेंगे. दरअसल, अक्टूबर में आईआईटी कानपुर में जहां सबसे पहले खेल उत्सव उद्घोष का आयोजन होता है, तो वहीं उसके बाद साहित्यिक उत्सव अक्षर का आयोजन कराया जाता है. इन दोनों आयोजनों के बाद आईआईटी कानपुर के सबसे चर्चित सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि में छात्र-छात्राएं पूरे जोश, उल्लास और उमंग के साथ हिस्सा लेते हैं.

योगिता भयाना का प्रेरणादायक व्याख्यान

बॉलीवुड नाइट में अमित त्रिवेदी झूमाएंगे: आईआईटी कानपुर में आयोजकों की ओर से बताया गया कि 20 अक्टूबर को बॉलीवुड नाइट बिल्ट्जक्रेग कार्यक्रम में गायक अमित त्रिवेदी झूमाएंगे. वहीं, 21 अक्टूबर को योगिता भयाना का प्रेरणादायक व्याख्यान होगा. क्लासिकल नाइट कार्यक्रम में शारिक मुस्तफा शामिल होंगे तो वहीं सूफी संगीत प्रेमियों के लिए सूफी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे. कवि सम्मेलन में कवि पंकज प्रसून, मुकुल महान, प्रबुद्ध सौरभ व मुकेश श्रीवास्तव अपनी कविताओं से छात्र-छात्राओं को हंसाने पर मजबूर कर देंगे.

यह भी पढ़ें:कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि-21: गायिका सुनिधि चौहान की धुन पर जमकर थिरके आईआईटीसियंस, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:कानपुर: अंतराग्नि के आखिरी दिन बॉलीवुड के गानों पर जश्न में डूबा आईआईटी, युवाओं ने लगाए ठुमके

ABOUT THE AUTHOR

...view details