कानपुर: अपनी पढ़ाई-लिखाई और नवाचारों के कार्यों से अब आईआईटीयंस कुछ दिन दूर रहेंगे. दरअसल, अब मौका होगा आईआईटी कानपुर के पूरे साल के सबसे शानदार सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि के आगाज का. आईआईटी कानपुर कैम्पस में 19 से 22 अक्टूबर तक माहौल से लेकर नजारा बदला रहेगा. इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि इस आयोजन में प्रोफेसर से लेकर छात्र तक सभी जुड़े रहेंगे.
छात्रों को हंसाने के लिए देश के नामचीन कवि और झूमाने के लिए बॉलीवुड गायक अमित त्रिवेदी आएंगे. इस पूरे आयोजन को लेकर उत्सव अध्यक्ष डॉ. आर्क वर्मा ने बताया कि इस साल अंतराग्नि उत्सव का विषय 'एम्पायरियन की झलक' रखा गया है. आईआईटी कानपुर में पूरे देश भर से अच्छी संख्या में छात्र यहां आए हैं. वह इस उत्सव में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले सकेंगे. दरअसल, अक्टूबर में आईआईटी कानपुर में जहां सबसे पहले खेल उत्सव उद्घोष का आयोजन होता है, तो वहीं उसके बाद साहित्यिक उत्सव अक्षर का आयोजन कराया जाता है. इन दोनों आयोजनों के बाद आईआईटी कानपुर के सबसे चर्चित सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि में छात्र-छात्राएं पूरे जोश, उल्लास और उमंग के साथ हिस्सा लेते हैं.