उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेड हैट संग सीएसजेएमयू का करार, आधुनिक तकनीकों से पारंगत होंगे आईटी के छात्र - छत्रपति शाहू जी महाराज विवि

सीएसजेएमयू ने अपने आईटी विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों में पारंगत करने के लिए रेडहैट संग करार (CSJMU ties up with Redhat) किया है. इसमें प्रशिक्षण संग सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका मिलेगा. उद्योगों की जरूरतों को समझने संग छात्रों को कई लाभ होंगे.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Jul 18, 2023, 10:40 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीकों की सारी जानकारी हासिल कर सकें और तकनीकों में पारंगत हो सकें, इस मकसद के साथ विवि प्रशासन ने रेड हैट के साथ करार किया है. इस मौके पर विवि के प्रशासनिक अफसरों व रेड हैट इनकार्पोरेशन के अफसरों ने करार पर हस्ताक्षर किए. तय हुआ कि दोनों ही संस्थान अब मिलकर काम करेंगे. विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा, कि जहां एक ओर सरकार देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए, कौशल और पुन:कौशल को बढ़ाने के लिए अपने प्रयास बढ़ा रही है. वहीं, उभरती प्रौद्योगिकियों को स्वीकार करने की आवश्यकता शिक्षा जगत, व्यवसाय और सभी क्षेत्रों व उद्योगों में फैल रही है.

मिलेगा प्रशिक्षण, कर सकेंगे सर्टिफिकेट कोर्स:विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा, कि इस करार के साथ ही विवि के छात्र अब उत्तम अकादमी क्रेडिट अर्जित करने की दिशा में तो कवायद करेंगे ही. साथ ही उनके डिजिटल अर्थव्यवस्था में उज्जवल भविष्य को देखते हुए विवि कैम्पस में प्रशिक्षण कार्यक्रम व सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. जिससे वह औद्योगिक इकाईयों में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें.

उन्होंने कहा "विश्वविद्यालय उद्योग की जरूरतों को समझने और विद्यार्थियों को सिखाने के उद्देश्य से काम के माहौल में परिवर्तन के मार्ग को सक्षम करने के लिए दुनिया में उद्योग के अग्रणी संगठनों के साथ मिलकर काम करता है. ऐसे में रेड हैट की मदद से छात्रों को एंटरप्राइज ओपनसोर्स में दुनिया की अग्रणी प्रदाता से सीखने का मौका मिलेगा तथा अकादमिक एवं कॉर्पोरेट के अंतर को हम खत्म कर सकेंगे. इस मौके पर कुलसचिव डा.अनिल यादव समेत अन्य प्रशासनिक अफसर व प्रोफेसर मौजूद रहे.

इन पाठ्यक्रमों की कर सकेंगे पढ़ाई: रेड हैट संस्था से संजय श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों को रेड हैट लाइनेक्स सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन फर्स्ट, रेड हैट लाइनेक्स सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन सेकेंड, रेड हैट ओपनशिफ्ट डेवलपमेंट फर्स्ट, रेड हैट ओपनस्टेक एडमिनिस्ट्रेशन फर्स्ट, रेट हैट ऑटोमेशन विद एंसिबल एंड रेड हैट एप्लीकेशन डेवलपमेंट फर्स्ट पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details