उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 जनवरी से सीएसजेएमयू की सेमेस्टर परीक्षाएं, 3.75 लाख छात्र होंगे शामिल - कानपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन

छत्रपति शाहू जी महाराज ने लाखों छात्रों की आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं (csjmu semester exams) का प्लान भी तैयार कर लिया है. विवि प्रशासन की ओर से आगामी 10 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी, जिनमें करीब 600 काॅलेजों के 3.75 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

a
a

By

Published : Nov 24, 2022, 11:50 AM IST

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज ने लाखों छात्रों की आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं (csjmu semester exams) का प्लान भी तैयार कर लिया है. विवि प्रशासन की ओर से आगामी 10 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी, जिनमें करीब 600 काॅलेजों के 3.75 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इनमें बीएड, एमएड, एमबीबीएस, बीडीएस, एमपीएड समेत कई अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थी सम्मिलत होंगे. न्यू एजूकेशन पाॅलिसी (एनईपी) के नियमों का ध्यान रखते हुए परीक्षाओं को विषय आधारित सवालों (सब्जेक्टिव क्वैश्चन) पर कराया जाएगा. करीब 40 दिन तक लगातार पेपर होंगे. पेपर के बाद जल्द से जल्द काॅपियां जांचकर परिणाम जारी किए जाएंगे.


इस पूरे मामले पर सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ अंजनी मिश्रा (Controller of Examination Dr Anjani Mishra) ने बताया कि विवि द्वारा 10 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी. परीक्षाओं का पूरा शिड्यूल जल्द ही विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. छात्र लगातार वेबसाइट को देखते रहें. इसके अलावा सभी काॅलेज प्राचार्यों को ई-मेल से परीक्षाओं की सूचना भेजी जाएगी. प्राचार्य अपने स्तर से परीक्षाओं की तैयारी कर लें. जो केंद्र बनाए जाएंगे, उन्हें भी नियमानुसार बनाया जाएगा. सभी छात्रों के परीक्षा फार्म भी भरवा लिए जाएंगे.

जानकारी देते सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ अंजनी मिश्रा


कानपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (कूटा) के पदाधिकारियों का कहना है आगामी परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी, या नहीं यह तस्वीर तो 10 जनवरी को ही साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें : बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details