कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) के चीफ प्राक्टर डॉ. प्रवीन कटियार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हेड क्वार्टर नई दिल्ली द्वारा नई दिल्ली में आईएमए कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर की आनरेरी प्रोफेसरशिप प्रदान की गई है. उन्हें आनरेरी प्रोफेसरशिप का प्रमाण पत्र आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. जेए. जयलाल, डॉ. वेद प्रकाश, जनरल सेक्रेट्री डॉ. जयेश एम लेले, फाइनेंस सेक्रेट्री डॉ. अनिल गोयल और आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जोसेफ मनी द्वारा दिया गया. इससे पहले भी डॉ. प्रवीन कटियार को आईएमए की ओर से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई तरह के अवार्ड और पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. विवि का चीफ प्रॉक्टर बनने से पहले डॉ. प्रवीन कई सालों तक विवि के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस विभाग के निदेशक भी रह चुके हैं.
CSJMU के चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रवीन को मिली ऑनरेरी प्रोफेसरशिप - Honorary Professorship Awarded
सीएसजेएमयू (CSJMU) के चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रवीन कटियार को आईएमए हेड क्वार्टर नई दिल्ली द्वारा आईएमए कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर की आनरेरी प्रोफेसरशिप दी गई है.
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात से लेकर गाजियाबाद तक एटीएम चोर गैंग का आतंक...पढ़ें अपराध की ये दास्तान
गौरतलब है कि डॉ. प्रवीन कटियार शहर में इंडियन मेडिकल एसोसिशएन (आइएमए) के लगातार दो वर्षों तक अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा वह सचिव और संस्था के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. डॉ. प्रवीन चिकित्सा के क्षेत्र में बेहद सक्रिय रहते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वहीं, कोरोना काल के दौरान उन्हें कई संस्थाओं की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान, कोरोना वॉरियर्स आउटस्टैंडिंग कमिटमेंट एंड वैल्यूड कंट्रीब्यूशन टू द नेशन ड्यूरिंग ग्लोबल पैनडेमिक सम्मान समेत कई अन्य पुरस्कार दिए जा चुके हैं.