कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर छोटा सेंट्रल पार्क में 24 अक्टूबर की रात रामलीला के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस मामले में एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने क्षेत्र के पूर्व पार्षद समेत 11 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोप है कि एक किशोरी से छेड़छाड़ और उसके पिता से मारपीट किया गया.
इस पूरे मामले में काकादेव थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि एक किशोरी ने पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और बलवा करने की तहरीर दी है. साथ ही अपने पिता को भीड़ भाड़ में पीटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस किशोरी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं, मामले को लेकर पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छोटा सेंट्रल पार्क में रामलीला के मंच पर अश्लील नृत्य कराया जाता है. इस वजह से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी होती है. जब इस बात का विरोध किया गया तो आयोजकों की ओर से उनके साथ मारपीट की गई. पूर्व पार्षद ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया है.