उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News: रामलीला मेला में दो पक्षों में मारपीट, पूर्व पार्षद समेत 11 लोगों के खिलाफ  FIR दर्ज - रामलीला में किशोरी से छेड़छाड़

कानपुर के सेंट्रल पार्क (Central Park of Kanpur) में आयोजित रामलीला के मंच पर अश्लील नृत्य को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में एक पक्ष की ओर से पूर्व पार्षद के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 11:29 AM IST


कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर छोटा सेंट्रल पार्क में 24 अक्टूबर की रात रामलीला के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस मामले में एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने क्षेत्र के पूर्व पार्षद समेत 11 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोप है कि एक किशोरी से छेड़छाड़ और उसके पिता से मारपीट किया गया.

इस पूरे मामले में काकादेव थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि एक किशोरी ने पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और बलवा करने की तहरीर दी है. साथ ही अपने पिता को भीड़ भाड़ में पीटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस किशोरी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

वहीं, मामले को लेकर पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छोटा सेंट्रल पार्क में रामलीला के मंच पर अश्लील नृत्य कराया जाता है. इस वजह से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी होती है. जब इस बात का विरोध किया गया तो आयोजकों की ओर से उनके साथ मारपीट की गई. पूर्व पार्षद ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया है.

आयोजन पर होता रहा है विवाद
शहर के शास्त्री नगर स्थित छोटा सेंट्रल पार्क में एक भाजपा नेता की ओर से रामलीला का आयोजन होता है. हालांकि, पूर्व पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़े हुए हैं. भाजपा नेता से पूर्व पार्षद का वर्चस्व को लेकर पिछले कई सालों से विवाद होता रहा है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि, मौजूदा समय में पूर्व पार्षद भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ रहते हैं. जबकि आयोजन करने वाले भाजपा नेता खुद को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का करीबी बताते हैं. अब दशहरा में हुई मारपीट के बाद भाजपा दो गुटों में बंटती दिख रही है.

यह भी पढ़ें- कानपुर: छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची पीड़िता के चरित्र पर पुलिस ने उठाए सवाल

यह भी पढ़ें- Ramlila in Kanpur: 86 वर्षों से रावण का पुतला बना रहा मुस्लिम परिवार, जानें खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details